पिथौरागढ़। ढाबे पर शराब पिलाने वाले संचालक को कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ श्री गोविन्द बल्लभ जोशी तथा क्षेत्राधिकारी धारचुला केएस रावत के पर्यवेक्षण में होटल/ढाबों की आड़ में अवैध रूप से शराब बेचने एवं शांति व कानून-व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम उप निरीक्षक ललित डंगवाल, हेड कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह व कांस्टेबल नीरज भोज द्वारा कुमौड तिराहे के पास ढाबे की आड़ में शराब बेचने/पिलाने पर 12 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब सहित ढाबा संचालक सूरज प्रसाद पुत्र रमेश प्रसाद निवासी पुलिस लाईन रोड़ कुमौड को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।