रोज़गार मेले में युवाओं को मिला अवसर : जिलाधिकारी

बागेश्वर। आईटीआई कमेड़ी परिसर में कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा रोजगार मेले का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने प्रतिभाग करते हुए युवाओं को शुभकामनाएं दीं और कहा कि भौगोलिक चुनौतियों के बावजूद बागेश्वर के युवा प्रतिभा व कौशल में किसी से पीछे नहीं हैं। उन्होंने युवाओं को निरंतर प्रयासरत रहने और उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
जिला सेवायोजन अधिकारी प्रवीण गोस्वामी ने बताया कि इस मेले में 500 से अधिक युवाओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया। टाटा मोटर्स (पंतनगर), बजाज कैपिटल, एलआईसी, पुखराज हेल्थ केयर, उत्कर्ष बैंक, एसबीआई लाइफ, हीरो, अदाणी ग्रुप सहित 13 प्रतिष्ठित कंपनियों ने प्रतिभाग कर युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए।
जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे मेले रोजगार सृजन और आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण पहल हैं और अधिक से अधिक युवाओं को इसका लाभ उठाना चाहिए।