संस्थापक दिवस समारोह का आयोजन

देहरादून,18 मई। स्कॉलर्स होम ऑल इंडिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल, देहरादून में संस्थापक दिवस समारोह में बच्चों ने भारत भर के प्रमुख पूजा स्थलों को दर्शाने वाले आदमकद मॉडल और झांकियां प्रस्तुत कीं। यहां ओपन एयर थिएटर में एक रंगीन और जीवंत प्रकाश और ध्वनि शो- राम अयान- रामायण के महत्वपूर्ण उपाख्यानों को प्रदर्शित करते हुए समारोह का समापन हुआ। विवेक हॉल में लगाई गई प्रदर्शनियों में मेहमानों और अभिभावकों ने प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक भारत में सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और वैज्ञानिक विकास को भी देखा। दिन की शुरुआत में बच्चों ने कई ऑन द स्पॉट रचनात्मक गतिविधियों में अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। बुके बाउंटी, ट्रिकी टेक्सटाइल्स, रेज़िन आर्ट – रेज़िन रोज़िन, आदि; इस खास मौके पर बच्चों ने निचले मैदानों में पतंगबाजी का भी लुत्फ उठाया। स्कॉलर्स होम ऑल इंडिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल, देहरादून के पूर्व छात्र डॉ. टी सनायिमा सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह की अध्यक्षता की और विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। इस दिन को सभी विशेष आमंत्रितों द्वारा अग्रणी शिक्षाविदों श्रीमती सुशीला खन्ना और श्री केएल खन्ना को पुष्पांजलि अर्पित करके भी मनाया गया। कार्यक्रम का समापन श्री द्रोण खन्ना द्वारा मुख्य अतिथि और निर्णायकों के अभिनंदन और प्रिंसिपल श्रीमती छाया खन्ना द्वारा प्रस्तावित धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर श्री भरत खन्ना, हेड मिस्ट्रेस, अतिथि और शिक्षक भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *