एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
बागेश्वर। जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए सभी विभाग आपसी तालमेल से कार्य करें। डीएम ने पेपर लेस कार्यप्रणाली अपनाने और ई-ऑफिस लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने विकास कार्यों में गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। डीएम ने अधिकारियों को जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान, फील्ड विजिट बढ़ाने और जनता दरबार नियमित रूप से आयोजित करने के निर्देश दिए।