धनतेरस केवल धन का नहीं, स्वास्थ्य और आरोग्य का भी उत्सव : स्वामी चिदानन्द सरस्वती

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
ऋषिकेश। धनतेरस के अवसर पर परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में दीपावली मिलन एवं विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा की “धनतेरस केवल धन का नहीं, स्वास्थ्य और आरोग्य का भी उत्सव है।” उन्होंने जनसेवा के लिए विविध निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आह्वान किया। उन्होंने बताया की आज पाँच दिवसीय एक्यूपंचर चिकित्सा शिविर का समापन हुआ हैं, जिसमें 600 से अधिक रोगियों ने लाभ लिया। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दर्द निवारण, तनाव नियंत्रण व स्वास्थ्य संवर्धन के प्रभावी उपचार प्रदान किए। समापन पर रूद्राक्ष का पौधारोपण कर हरित जीवन का संदेश दिया गया। स्वामी जी ने कहा कि “जब हम दीप जलाते हैं तो केवल घर ही नहीं, हृदय भी प्रकाशित होता है। स्वास्थ्य के दीप जलाकर हम समाज में आशा और जीवन की ज्योति फैला सकते हैं।”