एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
फरीदाबाद। गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा, फरीदाबाद में शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशानुसार प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में शांति शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सामग्री किट प्राप्त करने एवं कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु नामित शिक्षक विवरण प्रस्तुत किए गए। यह कार्यक्रम एससीईआरटी हरियाणा और शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार नैतिक शिक्षा पीरियड के दौरान नियमित रूप से विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण, सहानुभूति, सहयोग, संवाद कौशल और आंतरिक शांति के विकास के उद्देश्य से करवाया जा रहा है। विद्यालय के जूनियर रेड क्रॉस एवं सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा के मार्गदर्शन में पीस एजुकेशन कार्यक्रम से संबंधित सभी गतिविधियों को योजनाबद्ध ढंग से प्रारंभ किया गया है विद्यालय में इस कार्यक्रम की रूपरेखा के अंतर्गत विद्यार्थियों के साथ संवाद, समूह चर्चा, नैतिक कहानियों के माध्यम से आत्मनिरीक्षण और सहृदयता जैसे मूल्यों पर केंद्रित सत्र लिए जा रहे हैं। प्राचार्य मनचंदा, प्राध्यापिका दीपांजलि एवं अन्य सभी अध्यापकों ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि शांति शिक्षा बच्चों के आंतरिक और सामाजिक विकास का आधार है, जो उन्हें तनाव प्रबंधन, आत्मविश्वास और सकारात्मक दृष्टिकोण की दिशा में ले जाती है। उन्होंने सभी शिक्षकों से आह्वान किया कि वे इस पहल को प्रतिदिन की शिक्षण प्रक्रिया में समाहित करें ताकि दीर्घकालीन परिवर्तन सुनिश्चित किया जा सके। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों ने विद्यालय के सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए शांति शिक्षा मिशन को विद्यालयीन वातावरण में प्रभावी रूप से लागू करने हेतु उन्हें डिजिटल बोर्ड के माध्यम से लाइव विडियोज द्वारा नवीन अनुभवों से लाभान्वित किया।प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने सभी को अध्यापकों, स्टाफ सदस्यों को धन्यवाद देते हुए यह विश्वास जताया कि यह पहल विद्यार्थियों को संवेदनशील, उत्तरदायी और संतुलित नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करेगी तथा विद्यार्थी अपने जीवन में तनाव मुक्त मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ कर पाएंगे।