उत्तरांचल प्रेस क्लब सीप प्रतियोगिता आयोजित

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून, 04 अक्टूबर। उत्तरांचल प्रेस क्लब सीप प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है। आज खेले गए मुकाबलों में पूल ‘ए’ से गिरिधर शर्मा, भूपत सिंह बिष्ट तथा पूल ‘बी’ से भूपेन्द्र सिंह कण्डारी, मनोज सिंह जयाड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बढ़त हासिल की। पूल ‘ए’ के मैचों में गिरिधर शर्मा, भूपत सिंह बिष्ट ने मौ. असद, शहजाद पहाड़ी की जोड़ी तथा नरेन्द्र पिमोली, किशोर रावत की जोड़ी को पराजित किया। इसी पूल में नवीन थलेड़ी, किशोर रावत की जोड़ी ने नरेन्द्र पिमोली, किशोर रावत की जोड़ी को हराया। पूल ‘बी’ में भूपेन्द्र सिंह कण्डारी, मनोज सिंह जयाड़ा की जोड़ी ने मनमोहन लखेड़ा, दीप मैठाणी तथा उपेन्द्र राणा, शिवराज राणा की जोड़ियों को पराजित किया। इसी पूल में मनवर रावत, अभिषेक मिश्रा की जोड़ी ने उपेन्द्र राणा, शिवराज राणा की जोड़ी को मात दी। खेल संयोजक अभय सिंह कैन्तुरा ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता 8 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी और 9 अक्टूबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। प्रतियोगिता दो पूलों में हो रही है-पूल ‘ए’ में पाँच टीमें और पूल ‘बी’ में छः टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। दोनों पूलों की प्रत्येक टीम को अपने पूल के सभी मैच खेलना अनिवार्य है।