सराय विद्यालय में प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर सफाई अभियान

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
फरीदाबाद। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड द्वारा प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश विश्व में अग्रणी नेतृत्व के रूप में निरंतर आगे बढ़ रहा है। जेआरसी और एसजेएबी सदस्यों द्वारा सराय ख्वाजा विद्यालय में सभी कक्षा कक्षों, बरामदों और विद्यालय में सभी स्थानों की गहनता से सफाई अभियान चलाया जा रहा है आज विद्यालय के कक्षा कक्षों सफाई करने के पश्चात निकाले गए कूड़े को कूड़ेदान में डाला गया। सफाई करने के उपरांत सभी जूनियर रेडक्रॉस और एन एस एस सदस्य विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि आप ने भी स्वच्छता का संदेश अपने अपने घर के प्रत्येक सदस्य को देना हैं तथा उन्हें भी स्वच्छता में सहयोग देने के लिए प्रेरित करना है। हमें स्वच्छता को अपनी आदत बनाना है। आज भारत माननीय प्रधान मंत्री जी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान में हम सभी देशवासी समर्पण और सहयोग से उन्नति के पथ पर नवीन भारत, समृद्ध एवं स्वच्छ और साक्षर भारत के निर्माण में प्रयासरत है। प्रधान मंत्री जी ने सभी भारतीयों को सर्वत्र स्वच्छता रखने का संदेश दिया है। प्राचार्य मनचंदा ने सभी स्टाफ सदस्यों और अध्यापकों निखिल, राहुल, दिलबाग तथा जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड सदस्यों का स्वच्छता अभियान द्वारा स्वच्छ बनने और स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने के लिए आभार व्यक्त करते हुए अपने आस पास के क्षेत्र को सदैव स्वच्छ रखने का आग्रह किया तथा प्लास्टिक का बहिष्कार करने और कूड़ा करकट न जलने और स्वच्छ भारत बनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हमे स्वच्छता को अपनी आदत बनाने की आवश्यकता है क्यों कि स्वच्छता अपनाने एवं स्वच्छ रहने से सभी तरह की बीमारियों पर नियंत्रण किया जा सकता है तथा जहां स्वच्छता है वहां देवता निवास करते हैं।