राजकीय महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
रुद्रप्रयाग। राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में आज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, नमामि गंगे इकाई तथा माय भारत-रुद्रप्रयाग के संयुक्त तत्वावधान में पोस्टर, पेंटिंग एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत “एक पेड़ माँ के नाम” विषय पर पोस्टर एवं पेंटिंग प्रतियोगिता हुई, जिसमें प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने अपनी सृजनात्मकता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाया। वहीं क्विज प्रतियोगिता में भी स्वयंसेवियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के विजेताओं को आगामी 24 सितम्बर 2025 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर नमामि गंगे इकाई संयोजक डॉ. जगमोहन सिंह, एनएसएस इकाई संयोजक श्रीकांत नौटियाल, सह संयोजक डॉ. अंविता सिंह एवं डॉ. आशीष नौटियाल, माय भारत-रुद्रप्रयाग से अजीता, सिमरन, शालिनी, तनुजा, नमिता, प्रियांशु, निखिल समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवी उपस्थित रहे।