एस.के.एम. न्यूज सर्विस
देहरादून। नगर निगम देहरादून में स्वच्छता का नया अध्यायः वैक्यूम बेस्ड रोड स्वीपिंग मशीन की शुरुवात। नगर निगम देहरादून द्वारा स्वच्छ, आधुनिक एवं स्वस्थ शहर की दिशा में कदम उठाते हुए राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अन्तर्गत अत्याधुनिक वैक्यूम रोड स्वीपिंग मशीनों को अपने बेड़े में शामिल किया। जिससे शहर की सड़को से धूल व प्रदूषण कम होगा और नागरिकों को बेहतर वायु गुणवत्ता उपलब्ध हो सकेगी। यह अपने आप में स्टेट ऑफ आर्ट्स मशीन है, जिसका उपयोग देश के बडे शहरों में किया जा रहा हैं। शहर की स्वच्छता की दिशा में यह एक बडा कदम हैं।
राजधानी देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि N-CAP कार्यक्रम के अंतर्गत शहर को स्वच्छ, प्रदूषण मुक्त, वायु की गुणवत्ता बेहतर करने और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देशों के अनुरूप और स्वच्छ भारत का सपना साकार करने के लिए नगर निगम देहरादून द्वारा अनेकों कदम उठाए जा रहे हैं। उत्तराखंड सरकार द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल प्रशासन में उत्तराखंड के शहरों में शहरों और गांवों की बेहतरी के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में देहरादून की सड़कों की बेहतर सफाई, कूड़ा मुक्त, धूल मिट्टी से मुक्त और स्वच्छ वायु प्रबंधन हेतु आज “रोड स्वीपिंग मशीनों” का सफल ट्रायल किया गया। यह मशीनें एक घंटे में दस से पंद्रह किलोमीटर तक सड़कों से सफाई, सूखा कूड़ा उठाना, पानी का छिड़काव कर धूल मिट्टी को कम करने में सहायक हैं। इस अवसर पर नगर आयुक्त श्रीमती नमामि बंसल, नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारियों के साथ पार्षद गण भी उपस्थित रहें।