जिला खनिज फाउंडेशन न्यास प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
बागेश्वर। जिला खनिज फाउंडेशन न्यास, बागेश्वर की प्रबंधन समिति की बैठक जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में खनन प्रभावित क्षेत्रों में खनिज न्यास निधि के अंतर्गत संचालित एवं प्रस्तावित योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई और प्राथमिकताओं का निर्धारण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि निधियों का उपयोग प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के अनुरूप किया जाएगा। कम से कम 70 प्रतिशत राशि उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों, पेयजल आपूर्ति, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण, वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजन कल्याण, कौशल विकास, स्वच्छता, आवास, कृषि और पशुपालन पर खर्च की जाएगी, जबकि शेष 30 प्रतिशत अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्रों जैसे भौतिक अवसंरचना, सिंचाई, ऊर्जा, जलविज्ञान विकास और पर्यावरणीय गुणवत्ता सुधार पर खर्च होगा। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। ग्राम प्रधानों के सुझावों को शामिल कर विकास कार्यों को गति दी जाएगी।