बागेश्वर। भारत रत्न, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पं. गोविंद बल्लभ पंत की 138वीं जयंती जिले में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने पीडब्ल्यूडी तिराहे स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया तथा समारोह समिति द्वारा पंत चौक बाजार में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनसे वातावरण उत्साहपूर्ण हो उठा। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि पं. पंत महान स्वतंत्रता सेनानी के साथ-साथ कुशल प्रशासक और समाज सुधारक भी थे। युवाओं को उनके जीवन से ईमानदारी, नवाचार और टीम भावना की प्रेरणा लेनी चाहिए।