एसबीआई ने शांतिकुंज को भेंट की ई रिक्शा

भगवती प्रसाद गोयल/एस.के.एम. न्यूज सर्विस
हरिद्वार 21 अगस्त। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत एक सराहनीय पहल करते हुए शांतिकुंज, हरिद्वार को दो ई-रिक्शा भेंट किए गए। यह आयोजन शांतिकुंज परिसर में एक सादे किन्तु गरिमामय समारोह के रूप में संपन्न हुआ। एसबीआई के डीजीएम श्री दीपेश राज ने कहा कि हमारा प्रयास है कि समाज के उपयोगी संस्थानों को ऐसे साधन उपलब्ध कराएं, जो न केवल उनके कार्यों को सरल बनाएं बल्कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता को भी बढ़ावा दें। ई-रिक्शा पर्यावरण हितैषी, किफायती और टिकाऊ परिवहन का एक उत्कृष्ट माध्यम है। शांतिकुंज व्यवस्थापक श्री योगेन्द्र गिरि ने बताया कि ये ई-रिक्शा परिसर के भीतर होने वाले आश्रम के विभिन्न कार्यों हेतु उपयोग में लाए जाएंगे। इससे उन्हें आने-जाने में सहूलियत मिलेगी और संस्था के सेवाकार्य भी अधिक सुचारु रूप से संचालित हो सकेंगे। इस अवसर पर एसबीआई के डीजीएम श्री दीपेश राज तथा रीजनल मैनेजर श्री राजेश कुमार शाह एवं चीफ मैनेजर श्री संजय कुमार आदि उपस्थित रहे। शांतिकुंज की ओर से संस्था के वरिष्ठ प्रतिनिधि श्रीमती शैफाली पण्ड्या एवं व्यवस्थापक श्री योगेन्द्र गिरि ने इस भेंट को विनम्रतापूर्वक स्वीकार किया और इसके लिए भारतीय स्टेट बैंक का साधुवाद दिया। श्रीमती पण्ड्या ने एसबीआई के अधिकारियों को युग साहित्य, गायत्री महामंत्र लिखित चादर आदि भेंटकर सम्मानित किया। शांतिकुंज, अखिल विश्व गायत्री परिवार का मुख्यालय है, जहाँ प्रतिदिन देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु साधना, स्वाध्याय एवं सामाजिक प्रशिक्षण के लिए आते हैं। भारतीय स्टेट बैंक की यह पहल संस्था की सहायता के साथ ही समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उनकी गंभीरता का परिचायक है।