जिला कौशल समिति की बैठक संपन्न

बागेश्वर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में जिला कौशल समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें वर्ष 2025-26 की जिला कौशल विकास योजना को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने सेवायोजन अधिकारी को योग एवं वैलनेस सेक्टर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने हेतु उत्तराखण्ड कौशल विकास मिशन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। साथ ही टूरिस्ट गाइड, हेयर स्टाइलिस्ट और शीत जल मात्स्यिकी जैसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों को भी योजना में शामिल करने पर बल दिया। उन्होंने महाविद्यालयों, जन शिक्षण संस्थानों एवं सेवायोजन विभाग को सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिए। ओलंपिक खेलों की तर्ज पर आयोजित होने वाले स्किल कॉम्पिटिशन को जनपद स्तर पर कराने और प्रशिक्षित अभ्यर्थियों का भारत सरकार के सिद्ध पोर्टल पर पंजीकरण सुनिश्चित करने पर जोर दिया। बैठक में सेवायोजन अधिकारी प्रवीण गोस्वामी ने पीपीटी के माध्यम से योजना संबंधी विस्तृत जानकारी दी।