मतदान की गोपनीयता बनाए रखने के निर्देश

बागेश्वर। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु बीडी पांडेय महाविद्यालय परिसर में गुरुवार को मतदान कार्मिकों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 170 मतदान पार्टियों के 850 कार्मिकों सहित 06 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 23 सेक्टर मजिस्ट्रेट शामिल रहे। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष भटगांई ने प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए सभी कार्मिकों से अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने एवं मतदान की गोपनीयता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पीठासीन अधिकारियों को चेकलिस्ट के अनुसार मतदान सामग्री का सत्यापन करने को भी कहा। मास्टर ट्रेनर डॉ. राजीव जोशी, दीप चंद्र जोशी व हरीश रावल ने मतपत्र संचालन, मतपेटी की सीलिंग एवं स्ट्रॉन्ग रूम तक सुरक्षित पहुंचाने का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर.सी. तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।