फरीदाबाद। गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा, फरीदाबाद की जूनियर रेड क्रॉस एवं सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड ने प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा के मार्गदर्शन में विद्यालय परिसर में “Road Rules, Life Tools” थीम के अंतर्गत 2500 से भी अधिक विद्यार्थियों के लिए एक सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण का आयोजन किया। यह गतिविधि लीगल लिटरेसी क्लब के तत्वावधान में आयोजित की गई, जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाना था। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा ने सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए यह समझाया गया कि कैसे एक छोटी सी चूक भी दुर्घटना का कारण बन सकती है। उन्होंने बच्चों को यातायात नियमों जैसे हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग, रेड लाइट पर रुकना, मोबाइल का प्रयोग न करना, नशे की स्थिति में वाहन न चलाना आदि के बारे में विस्तार से समझाया। शपथ समारोह में विद्यार्थियों और अध्यापकों एवं समस्त स्टाफ ने एक स्वर में संकल्प लिया कि वे न केवल स्वयं इन नियमों का पालन करेंगे, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। पी जी टी शारीरिक शिक्षा दीपांजली शर्मा ने बताया कि “सड़क के नियम जीवन के उपकरण हैं”-जैसे औज़ार जीवन को सरल बनाते हैं, वैसे ही ट्रैफिक नियम जीवन को सुरक्षित बनाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सड़क सुरक्षा केवल एक नियम नहीं बल्कि जीवन जीने की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार ने सभी स्टाफ सदस्यों, विद्यार्थियों तथा शिक्षा विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में सामाजिक जिम्मेदारी और व्यावहारिक ज्ञान को विकसित करते हैं। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों को धन्यवाद दिया तथा सभी से आग्रह किया कि नियमित रूप से सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी नियमों की दृढ़ता से पालना सुनिश्चित करें।