देहरादून, 07 जुलाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने पुलिस कर्मियों का सैनिक सम्मेलन लिया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 169 पुलिस कर्मियों को एसएसपी ने सम्मानित किया। सम्मेलन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों की समस्याओ की जानकारी ली और समस्याओ के त्वरित निस्तारण के उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये।
आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में पुलिस कर्मियों का सैनिक सम्मेलन लिया गया। सम्मेलन के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित पुलिस कर्मियों से उनकी समस्याओं की जानकारी लेते हुए उपस्थित अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये गये। गोष्ठी के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 169 पुलिस अधिकारियों एव कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, साथ ही भविष्य में भी इसी प्रकार अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करने के लिये प्रेरित किया।