वृहत स्तर पर चलाया स्वच्छता अभियान

उत्तरकाशी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के तत्वावधान में ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ अभियान के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम मे सहभागिता करते हुये आज उत्तरकाशी पुलिस द्वारा पुलिस लाइन ज्ञानसू परिसर, फायर स्टेशन लदाडी सहित अन्य स्टेशन व शाखाओं पर वृहत स्तर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की गयी। जनमानस को स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का सन्देश दिया गया। स्वच्छता अभियान मे पुलिस जवानों द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लेकर श्रमदान किया गया। श्रमदान के उपरान्त सभी जवानों द्वारा स्वच्छता का संकल्प लिया गया। सभी ने संकल्प लिया कि हम न केवल अपने आस-पास सफाई रखेंगे, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। स्वच्छता व साफ-सफाई को अपनी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएंगे।