बद्रीनाथ धाम में ड्यूटी के दौरान जवानों को वितरित किया गया जलपान

चमोली। इन दिनों बैकुण्ठ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। पावन धाम में दर्शनार्थियों की अत्याधिक संख्या को देखते हुए, व्यवस्थाओं को सुचारू एवं सुरक्षित बनाए रखने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन पर है। पुलिस के जवान इस चुनौती का सामना करते हुए, दिन-रात पूरी मुस्तैदी और लगन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे।
श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित वृद्धि के कारण पुलिसकर्मी लगातार कई घंटों तक बिना रुके ड्यूटी कर रहें है। इस कठिन परिश्रम और लगातार बदलते मौसम के बीच, पुलिसकर्मियों को शारीरिक और मानसिक रूप से तरोताजा रखना अत्यंत आवश्यक हो जाता है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए, थानाध्यक्ष नवनीत भण्डारी द्वारा बैकुण्ठ धाम में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों, आईटीबीपी व होमगार्ड के जवानों के लिए जलपान की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की। इस व्यवस्था के तहत, ड्यूटी पर मौजूद प्रत्येक जवानों को पेयजल पदार्थ, कोल्डड्रिंक्स आदि वितरित किए गए।
जिसका मुख्य उद्देश्य पुलिसकर्मियों के उत्तम स्वास्थ्य को बनाए रखना और उनके मनोबल को ऊँचा उठाना। जब पुलिसकर्मी शारीरिक रूप से तरोताजा और मानसिक रूप से उत्साहित होंगे, तभी वे पूरी ऊर्जा और समर्पण के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन कर सकेंगे और श्रद्धालुओं की सेवा तथा सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी ढंग से संभाल पाएंगे, साथ ही यह प्रयास मुश्किल परिस्थितियों में काम कर रहे जवानों का मनोबल बढ़ाने में भी सहायक होगा।