देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कैंट विधानसभा में 28 मार्च प्रातः 9:30 साधुराम स्कूल निकट जी मार्बल जीएमएस रोड पर आयोजित होने वाले भव्य बहुउद्देशीय शिविर की तैयारियों का कैंट विधानसभा की विधायक सविता कपूर ने निरीक्षण कर जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी तैयारियाँ समय पर पूर्ण करने तथा शिविर में विभिन्न योजनाओं की पंजीकरण व्यवस्था को सुलभ बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक सविता कपूर ने कहा की यह शिविर निश्चित ही धामी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को सीधे जनता तक पहुँचाने में एक अहम भूमिका निभाएगा। हमारे युवाओं, महिलाओं, किसानों, वंचितों तथा हर वर्ग के व्यक्ति को सशक्त करने हेतु विभिन्न विभागों की सेवाएँ एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी।