चमोली। हेमकुंड साहिब की यात्रा के दौरान एक युवती का फोन खो गया, जिसे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये सकुशल बरामद कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आयी एक युवती इशिका का मोबाइल फोन श्री हेमकुंड साहिब पैदल मार्ग पर खो गया था। जिससे वह काफी चिंतित थी। युवती ने इसकी सूचना थाना गोविंदघाट पुलिस को दी। थाना गोविंदघाट में तैनात पुलिस कर्मियों ने तुरंत इस मामले को संज्ञान में लिया और खोए हुए मोबाइल की खोज शुरू कर दी। पुलिस कर्मियों द्वारा लगातार की जा रही खोजबीन के परिणामस्वरूप, उक्त मोबाइल फोन को सकुशल बरामद कर युवती के सुपुर्द किया गया। अपना खोया हुआ मोबाइल वापस मिलने पर युवती ने चमोली पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने पुलिस कर्मियों की तत्परता और सेवाभाव की सराहना की, जो कि एक कठिन परिस्थिति में उनके लिए सहायता का साधन बने। यह घटना चमोली पुलिस की जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता और तत्परता को दर्शाती है। पुलिस का यह प्रयास न केवल यात्रियों में सुरक्षा की भावना पैदा करता है, बल्कि उन्हें हर संभव मदद और सहयोग प्रदान करने का भी प्रतीक है।