महिला आरक्षण बिल पास होने को भट्ट ने बताया ऐतिहासिक, मोदी का जताया आभार

देहरादून। भाजपा ने महिला आरक्षण बिल पास होने को सनातनी संस्कृति को प्रतिविम्बित करने वाला ऐतिहासिक व युगपर्वतक निर्णय बताया है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने खुशी जताते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संसद द्धारा मातृ शक्ति के सशक्तिकरण और नीति निर्माण में 33 फीसदी संवैधानिक अधिकार देने पर आभार व्यक्त किया है। उन्होने कहा, जिस तरह हमारे सांसदों ने संविधान भवन से नए संसद भवन तक चंद मिनटों के फासले को तय कर सात दशकों के इंतजार को समाप्त किया, वो दर्शाता है कि देश का नेतृत्व सक्षम हाथों में है। महिलाओं को उनका अधिकार मिलना, सनातनी संस्कृति का अहम हिस्सा है जिसका आधार ही, यत्र नार्यस्तुपूज्यन्ते, रमन्तेतत्र देवता है। उन्होने कहा की इस निर्णय की जरूरत और प्रभाव देवभूमि उत्तराखंड से अधिक कोई नहीं महसूस कर सकता है। क्यूंकि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि राज्य निर्माण से लेकर विकास के प्रत्येक मुकाम पाने मे मातृ शक्ति के खून पसीने का योगदान सर्वाधिक है। माताएँ और बहिने हमारी सामाजिक पहचान और आर्थिक रीड हैं जिन्हे देश की नीतिनिर्धारण संवैधानिक संस्थाओं में भी एक तिहाई हिस्सेदारी मिलना, भारत के विकसित राष्ट्र बनने का सूचक है।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *