जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

बागेश्वर 02 सिंतबर। देर सांय जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने रिटर्निंग ऑफिसर के साथ डिग्री कॉलेज पहुंचकर मतदान व्यवस्थाओं, स्टॉग रूम, मतगणना कक्षों के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था आदि का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को चैकस रखने के साथ ही मतदान कार्मिकों को सामग्री वितरण को  पर्याप्त टेबलें लगाने व हैल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश आरओ व नोडल बैरिकेडिंग को दिए।

निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना कक्ष का निरीक्षण करते हुए पर्याप्त प्रकाश व्यस्था के साथ ही अभिकर्ताओं व मतगणना कार्मिकों के प्रवेश व्यवस्था अलग-अलग द्वार से कराने तथा मतगणना कक्ष के अंदर अच्छी तहर से जाली लगाकर बैरिकेडिंग की जाय, ताकि अभिकर्ता मतगणना प्रक्रिया को देख सके। उन्होंने वीवीपैट की गणना के लिए पीजन बॉक्स भी बनाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान आरओ हरगिरि, नोडल अधिकारी बैरिकेडिंग रमेश चन्द्रा, पीडीएस मनोज बर्मन, लॉजिस्टिक राजेश कुमार आदि मौजूद थे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *