एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
फरीदाबाद। गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद को जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल ने हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के कार्यक्रम में सम्मानित किया है। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी फरीदाबाद अशोक बघेल ने हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के कार्यक्रम जिसे सेक्टर 65 हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स कार्यालय में आयोजित किया गया था, सराय ख्वाजा विद्यालय को प्रशंसनीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए सम्मानित किया। विद्यालय की ओर से प्राध्यापिका मुक्ता एवम छात्राओं ने जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक बघेल से स्मृति चिन्ह एवम प्रशस्ति पत्र प्राप्त किए। जिला शिक्षा विभाग के सभी उच्च अधिकारियों की गरिमामई ने छात्र नेहा पांचाल कोउपस्थिति में सराय ख्वाजा फरीदाबाद विद्यालय को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राएं भी उपस्थित रहीं। विद्यालय प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा एवम सभी अध्यापकों ने विद्यालय परिवार को बधाई और शुभकामनाएं दीं और भविष्य में भी न केवल इस प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपितु एकेडमिक में भी अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। उल्लेखनीय है कि विद्यालय के विद्यार्थियों ने गत वर्ष भी जिला स्तर, मंडल स्तर एवम राज्य स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी कर प्रथम एवम द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि राजकीय विद्यालयों में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों में प्रतिभा की कोई कमी नही है तथा सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं द्वारा सरकार द्वारा ही उपलब्ध करवाए जा रहे अवसरों का विद्यार्थी समुचित लाभ उठा कर प्रतिभा को उन्नत कर रहे है। प्राचार्य मनचंदा ने इस सराहनीय उपलब्धि के लिए सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों का उत्साहवर्धन करते हुए सदैव श्रेष्ठ करने के लिए प्रेरित किया।