एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
सहारनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में सायं 05ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में वित्तीय वर्ष 2022-23 की चतुर्थ तिमाही की जनपद स्तरीय जिला सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स को निर्देश देते हुए कहा कि बैंकों को ऋण जमा अनुपात अर्थात सीडी रेशो को बढाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जिले के विकास के लिए बैंक क्रेडिट को बढाएं। किसी भी जिले की उन्नति में सीडी रेशो का अधिक होना आवश्यक है। उन्होने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जो बैंकर्स सही काम नहीं कर रहे है उन्हे नोटिस दिया जाए। जिलाधिकारी ने फसली ऋण की प्रगति 77 प्रतिशत एवं गैर प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में ऋण का प्रतिशत 629 देखकर गहरी नाराजगी प्रकट की। उन्होने कहा कि फसली ऋण में वार्षिक लक्ष्यों के सापेक्ष 150 प्रतिशत उपलब्धि हांसिल करने के लिए योजना बनाएं तथा प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर ऋण जोकि 79 प्रतिशत है इसको बढाने के निर्देश दिए। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने कहा कि हमारा उद्देश्य विभागीय येाजनाओं एवं विकास परक योजनाओं को बढावा देना है। यह तभी संभव हो पाएगा जब हम प्राथमिकता क्षेत्रों में लोन को बढा सकेंगे। इसी से आम आदमी के जीवन स्तर को ऊंचाई पर उठाते हुए अधिकतम लाभान्वित किया जा सकता है। उन्होने बैंकों के अधिकारियों सहित आम जनमानस को भी जीवन ज्योति बीमा योजना एवं जीवन सुरक्षा योजना से जोडने के निर्देश दिए। अगली बैठक से पूर्व बैंकवार दोनो योजनाओं में हुई प्रगति की समीक्षा की जाएगी। जिला पंचायत राज अधिकारी को इन योजनाओं का ग्राम स्तर पर प्रचार-प्रसार करवाने के निर्देश दिए। एलडीएम को निर्देश देते हुए उन्होने कहा कि समाजिक सुरक्षा वाली योजनाओं को बढावा दिया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, नवागंतुक एलडीएम, डीडीएम नाबार्ड मनीष कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अम्बरीष कुमार, उप निदेशक कृषि डॉ0 राकेश कुमार सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण एवं बैंकर्स उपस्थित रहे।