सतपुड़ा भवन में क्यों लग जाती है आग? : करन महारा

देहरादून ,13 जून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने मध्य प्रदेश सरकार के भोपाल स्थित सतपुड़ा भवन जिसमें राज्य सरकार के कई महत्वपूर्ण विभागों के कार्यालय हैं, में आग लगने की घटना को असामान्य बताते हुए कहा कि जैसे ही मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते हैं वैसे ही इस महत्वपूर्ण बिल्डिंग में आग लग जाती है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार 2023 में ठीक चुनावों से पहले आग लगी है उसी प्रकार 2018 में भी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बिल्डिंग में आग लगने से कई विभागों की फाइलें जल कर नष्ट हो चुकी थी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि भाजपा सरकारें भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई हैं तथा अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए इस प्रकार के षड़यंत्र रचे जाते हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में जिस प्रकार भाजपा ने कांग्रेस की निर्वाचित सरकार को केन्द्रीय सत्ता एवं धन बल पर गिरा कर भाजपा सरकार स्थापित की उससे स्पष्ट हो गया था कि प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला रहेगा तथा कांग्रेस पार्टी लगातार राज्य सरकार के घोटालों को उठाती रही परन्तु राज्य सरकार ने किसी भी मामले की जांच करने की जमत नहीं उठाई तथा भाजपा पूरे पांच साल भ्रष्टाचार में संलिप्त रही। करन माहरा ने कहा कि ट्राइबल वेलफेयर डिपार्टमेंट, स्वास्थ्य विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभागों के कार्यालय हैं तथा कांग्रेस पार्टी लगातार इन विभागों में भारी भ्रष्टाचार का मामला उठाती आई है अब इन कार्यालयों की महत्वपूर्ण फाइलें अग्निकाण्ड में पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है। इससे स्पष्ट हो गया है कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूंबी रही है और अब चुनाव से ऐन पहले अपने भ्रष्टाचार पर आग का लवादा ओड़ने का काम कर रही है। करन माहरा ने कहा कि भोपाल के सतपुड़ा भवन अग्निकाण्ड की उच्च स्तरीय जांच किसी स्वतंत्रत जांच ऐजेंसी से कराई जानी चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *