ऑपरेशन स्वास्थ्य-चौखुटिया को लेकर देहरादून में पदयात्रा

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून, 04 नवंबर। विकास खण्ड चौखुटिया से स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में चल रहे सामुदायिक केंद्र चौखुटिया की दुर्दशा से सरकार को रुबरु कराने पहुंचे आंदोलनकारियों ने देहरादून के स्थानीय गाँधी पार्क मे धरना दिया और मुख्यमंत्री आवास तक पदयात्रा निकालने का एलान किया। उनके आंदोलन की सूचना मिलते ही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक द्वाराहाट मदन बिष्ट, केदारनाथ पूर्व विधायक मनोज रावत धरना स्थल पहुंचे और आंदोलनकारियों से वार्ता की। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा की देहरादून पहुंचने पर पुलिस प्रशासन लगाकर आंदोलनकारियों का जिस तरीके से दमन कर रहा हैं वह घोर निंदनीय हैं। उन्होंने कहा की राज्य गठन के 25 साल बाद भी जब लोग अपने हक़ की मांग करते हैं और उन्हें रोक लिया जाता है, तो सवाल सिर्फ सरकार से नहीं, उस व्यवस्था से भी उठता है जो सुनना नहीं चाहती। उनकी बात सुनने के बजाय, उन्हें रोक दिया गया। इस सरकार का आंदोलनकारियों के साथ इस तरीके का अन्यायपूर्ण रवैया प्रदेश सरकार की रिति-निति को दर्शाता हैं। उत्तराखंड राज्य को बनाने के लिए जो शहादत हमारे राज्य आंदोलनकारियों ने दी, जिनके त्याग और बलिदान से इस राज्य का गठन हुआ क्या कभी यह सोचा था उसी राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए ऐसे आंदोलन करना पड़ेगा एवं आंदोलनकारियों के साथ ऐसा दुर्व्यवहार होगा? निश्चित ही यह काला दिवस हैं। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा की वह शासन प्रशासन को आगाह करते हैं की आंदोलनकारियों के साथ इस तरीक़े से दमनपूर्ण निति अपनाई गयी तो इसके दुष्परिणाम भी सरकार को भुगतने पड़ेंगे।