एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून, 29 अक्टूबर। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की ओर से आढ़त बाजार पुनर्विकास परियोजना को लेकर सचिव मोहन सिंह बर्निया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में परियोजना की प्रगति और निर्माण कार्यों की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी कार्य पारदर्शिता, गुणवत्ता और समयसीमा के भीतर पूरे करने के निर्देश दिए। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन भू-स्वामियों की पत्रावलियाँ न्यायिक प्रक्रिया में लंबित नहीं हैं, उन्हें शीघ्र भू-खण्ड आवंटन और धनराशि वितरण की प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। सचिव ने अधिकारियों को 3 नवंबर 2025 से रजिस्ट्री कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। रजिस्ट्री से पूर्व प्रत्येक भू-स्वामी से 15 दिनों में स्वयं ध्वस्तीकरण का शपथ पत्र लेना अनिवार्य होगा। निर्धारित समय का पालन न करने पर एमडीडीए, पीडब्ल्यूडी और जिला प्रशासन संयुक्त रूप से ध्वस्तीकरण कार्रवाई करेंगे। एमडीडीए उपाध्यक्ष श्री बंशीधर तिवारी जी ने कहा कि “आढ़त बाजार पुनर्विकास परियोजना देहरादून के सौंदर्यीकरण और व्यापारिक पुनर्गठन का महत्वपूर्ण अध्याय बनेगी। प्राधिकरण का लक्ष्य है कि यह परियोजना राज्य की सर्वश्रेष्ठ शहरी पुनर्विकास मॉडल के रूप में स्थापित हो।”