कांग्रेस अध्यक्ष ने किया ग्राम मुसोली में ग्रामीणों से संवाद

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने आज अपनी विधानसभा रानीखेत के अंतर्गत स्थित ग्राम मुसोली में पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों से संवाद किया। इस दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी कठिनाइयों को साझा किया। ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि कांग्रेस पार्टी हमेशा आमजन की आवाज़ उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा की हमारी प्राथमिकता है कि हर गांव तक विकास की रोशनी पहुंचे, युवाओं को रोजगार मिले और किसानों की समस्याओं का स्थायी समाधान किया जाए। कांग्रेस पार्टी जनता के संघर्षों और आकांक्षाओं की सच्ची प्रतिनिधि है, और हमारा संकल्प है कि उत्तराखंड के हर कोने तक न्यायपूर्ण विकास पहुँचे।