एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून, 28 अक्टूबर। सूर्य उपासना एवं लोक आस्था के महापर्व “छठ पूजा” के अवसर पर प्रवासी कल्याण सहयोग समिति द्वारा आयोजित “छठ पूजा महोत्सव” आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महेंद्र भट्ट, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जीवन कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। यह पर्व प्रकृति, परिवार और संस्कृति के प्रति गहरी आस्था का प्रतीक है। सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर व्रतीजन सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हैं। कार्यक्रम में विधायक सहदेव सिंह पुंडीर, श्रीमती मधु भट्ट, जिला अध्यक्ष देहरादून ग्रामीण मीता सिंह, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता के लिए समिति अध्यक्ष बालमुकुंद तिवारी, संयोजक राकेश मिश्रा, संजय मिश्रा एवं सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएँ।