एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
रुद्रप्रयाग, 16 अक्टूबर। आज समाज कल्याण विभाग रूद्रप्रयाग द्वारा नशामुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत रा.बा.इ. कॉलेज अगस्त्यमुनि सीनियर एवं जूनियर वर्ग में भाषण, पोस्टर, स्लोगन एवं निबन्ध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं द्वारा उक्त प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। छात्राओं द्वारा, इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से समाज में व्याप्त नशे सामाजिक जीवन पर पड़ने वाले दुष्परिणामों को उजागर किया गया। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा द्वारा अवगत कराया गया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पूरे राष्ट्र में नशामुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत विभिन्न सार्वजनिक स्थलों, विद्यालयों इत्यादि में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य समाज को नशे की लत के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक कर नशा मुक्त समाज बनाने हेतु लोगों को प्रेरित करना है, एवं यह कार्य युवाओं के सहयोग के बिना करना असम्भव है, अतः इसी परिपेक्ष्य में रा0बा0इ0कॉलेज अगस्त्यमुनि में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके अतरिक्त जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा छात्राओं को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ छात्रवृत्ति योजनाओं, बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना की भी जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर समस्त स्टाफ एवं छात्राओं को नशे के विरूद्ध शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी अतुल सेमवाल द्वारा भी नशे के दुष्परिणामों के बारे में छात्राओं को जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता रा०इ०का० भीरी गंगाराम सकलानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आयोजित भाषण प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में खुशी कण्डारी कक्षा 11 प्रथम, दिक्षा कक्षा 12 द्वितीय, आस्था कक्षा 12 तृतीय जूनियर वर्ग में दीपिका कक्षा 8 प्रथम, वैशाली कक्षा 6 द्वितीय, मोनिका कक्षा 6 तृतीय, स्लोगन प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में अंशिका राणा कक्षा 9 प्रथम अंजलि 12 द्वितीय, दीक्षा कक्षा 12 तृतीय, जूनियर वर्ग में अक्षरा कक्षा 7 प्रथम, आरोही कक्षा 8 द्वितीय, पायल कक्षा 9 तृतीय एवं पोस्टर प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में सुनैना कक्षा 12 प्रथम, निकिता कक्षा 10 द्वितीय, शिया कक्षा 9 तृतीय, जूनियर वर्ग में आफिया कक्षा 8 प्रथम रिया कक्षा 6 द्वितीय एवं मोनिका कक्षा 6 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रा.बा.इ.का. अगस्त्यमुनि रागिनी नेगी, प्रधानाचार्य रा.इ.का. कमसाल मित्रानंद मैठाणी, सहायक समाज कल्याण अधिकारी धीरज बुटोला, प्रवक्ता कपिल गैरोला, प्रवक्ता सुनीता त्रिपाठी, प्रशिक्षु बीएड छात्रा पूजा एवं समस्त स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रहे।