एसएसपी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 77 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में पुलिस कर्मियों का सैनिक सम्मेलन लिया गया। सम्मेलन के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित पुलिस कर्मियों से उनकी समस्याओं की जानकारी लेते हुए उपस्थित अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये गये। गोष्ठी के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 76 पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही भविष्य में भी इसी प्रकार अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करने के लिये प्रेरित किया।