आपदा प्रबंधन और विकास कार्यों की समीक्षा

एस.के.एम. न्यूज सर्विस
बागेश्वर। कैबिनेट मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सोमवार को देर सायं जिला कार्यालय सभागार में आपदा से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों एवं प्रभावित क्षेत्रों के संबंध में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य प्राथमिकता और समयबद्धता के साथ पूरे किए जाएं तथा सरकारी धन का 100 प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित किया जाए। मंत्री ने स्पष्ट किया कि कार्यों में कोई भी विलंब नहीं होना चाहिए और प्रत्येक विभाग अपने कार्य की मॉनिटरिंग स्वयं करेगा।
प्रभारी मंत्री ने अधिशासी अभियंता जल निगम को मंडलसेरा और तरमोली पंपिंग योजनाओं को शीघ्र पूरा करने के साथ ही पुलों और अन्य विकास कार्यों को समय पर समाप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि आपदा कार्य केवल वास्तविक प्रभावित क्षेत्रों में हों और जनहित के कार्यों की अनदेखी न हो। सभी विभागों को समन्वय बनाकर और जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर कार्य करने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने आपदा प्रबंधन की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।