अल्मोड़ा। आज प्रातः चौघानपाटा स्थित पंत पार्क में पं. गोविन्द बल्लभ पंत की मूर्ति पर मल्यार्पण किया गया जिसमें नगर के कई गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में पं. गोविन्द बल्लभ पंत के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए लोगों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने पं. गोविन्द बल्लभ पंत का भावपूर्ण स्मरण करते हुए पंत जी द्वारा देश को नई दिशा देने के साथ ही कुली बेगार प्रथा तथा जमींदारी उन्मूलन के लिए निर्णायक संघर्ष का अग्रदूत कहा। वक्ताओं ने कहा है पंत जी ने समाज में व्याप्त अनेक बुराईयों को मिटाने में अहम भूमिका निभाई थी। वक्ताओं ने कहा कि उनका संघर्षशील एवं प्रेरणादायी नेतृत्व देश एवं प्रदेशवासियों के लिए प्रेरणादायी रहेगा। इस अवसर पर मेयर अजय वर्मा, अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा, पूर्व विधानसभा उपाध्याय रघुनाथ सिंह चौहान, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गोविंद सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन्द्र भोज, गोविंद बल्लभ पंत जन्म दिवस आयोजन समारोह समिति के संचालक चंदन सिंह, ललित पंत आदि उपस्थित रहे।