सोने चांदी में आई तेजी के बाद भी लोगों में उत्साह

संदीप गोयल/एस.के.एम. न्यूज सर्विस
देहरादून, 16 अक्टूबर। युवा सर्राफा मंडल देहरादून के सचिव गौरव रस्तोगी का कहना है कि सोने चांदी में आई तेजी के बाद भी लोगो में ज़ेवर खरीदने में उत्साह देखा जा रहा है। लोगों को ज्यादा तेजी होने की उम्मीद है, जिसके कारण उनमें काफी उत्साह बढ़ता जा रहा है। ग्राहक ना केवल एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं बल्कि हाथो हाथ खरीद भी रहे है। ज्वेलर्स ने अपनी तैयारियां कर ली हैं, ऐसी उम्मीद के जा रही है कि पिछले वर्ष से भी बेहतर काम रहेगा।