एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। आगामी त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत खरीदारी हेतु भारी संख्या में आमजन के मुख्य बाजारों में आवागमन की संभावना के दृष्टिगत देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने घंटाघर पर यातायात व्यवस्था परखी एवं पल्टन बाज़ार तथा लक्खी बाग क्षेत्र का भ्रमण कर पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सभी दुकानदारों मुख्यतः पटाखों के विक्रेताओं को स्पष्ट हिदायत दी कि प्रशासन द्वारा निर्धारित किये गए स्थानों पर ही पटाखों की बिक्री सुनिश्चित की जाए। एसएसपी देहरादून द्वारा मुख्य त्यौहारों के दृष्टिगत यातायात सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था ड्यूटी हेतु अतिरिक्त पुलिस बल की मांग हेतु जिलाधिकारी महोदय से किया पत्राचार किया गया हैं। त्यौहारी सीजन (धनतेरस एवं दीपावली) के दृष्टिगत देहरादून शहर मे आमजन की सुविधा हेतु दून पुलिस द्वारा ट्रैफिक प्लान जारी किया गया। आगामी त्योहारी सीजन (धन तेरस, दीपावली, भैय्या दूज तथा गोवर्द्धन पूजा) के दौरान आमजन को असुविधा से बचाने के लिये ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। आमजन से अपील कृपया किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने हेतु यातायात प्लान का पालन करें। भ्रमण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष कुमार, एसपी सिटी, एसपी ट्रैफिक व अन्य पुलिस अधिकारी गण मौजूद रहे।