मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन मेरा परिवार : राजेश टंडन

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून, 26 मई। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन ने मसूरी रोड स्थित पुरुकुल हेरिटेज ग्रीन में राजेश टंडन (से. नि.) पूर्व न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड को राज्यपाल, कुलाधिपति (उत्तराखंड) की और से उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद् में 02 वर्षों के लिये सदस्य के रूप में नामित किये जाने पर उनको उनके आवास पर शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन सहित सभी पदाधिकारियो ने उनको शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सम्मान आपका नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखंड का है और मानवाधिकार के सभी सदस्य अपने आप को गौरान्वित महसूस कर रहे हैं। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के सभी सदस्यों ने श्री टंडन के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर पूर्व न्यायमूर्ति राजेश टंडन ने कहा कि वह इस अवसर पर मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन का धन्यवाद एव आभार व्यक्त करते हैं, मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन समय-समय पर उनका प्रोत्साहन बढ़ाता हैं और उन्हे नई ऊर्जा प्रदान करता हैं। उन्होंने कहा की वह आज तक जिस भी मुकाम पर पहुंचे हैं, मानवाधिकार संगठन हमेशा उनके साथ खड़ा रहा हैं, यह संगठन उनका परिवार है।
इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन, प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन, राष्ट्रीय सलाहकार सुनील अग्रवाल, महानगर उपाध्यक्ष रेखा निगम, प्रदेश महासचिव एसपी सिंह, वरिष्ठ समाज सेवक सचिन गुप्ता, शशि टंडन आदि मौजूद रहे।