एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून 26 सितम्बर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय सेवा प्रतिष्ठान द्वारा पंडित दीनदयाल जी की जयंती के अवसर पर आयोजित हवन कार्यक्रम में भगवत प्रसाद मकवाना प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय सेवा प्रतिष्ठान एव दर्जा राज्यमंत्री उत्तराखंड सरकार सम्मिलित हुये। इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों और सिद्धांतों को याद किया गया। उनका ‘एकात्म मानववाद’ का दर्शन आज भी हमारे समाज और राष्ट्र के लिए अत्यंत प्रासंगिक है। श्री मकवाना ने इस पुण्य अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती की शुभकामनाएं भी दी। कार्यक्रम में महेश गुप्ता प्रदेश महामंत्री पंडित दीनदयाल उपाध्याय सेवा प्रतिष्ठान, श्रीमती सुभाषनी डिमरी प्रदेश महामंत्री, श्रीमती ज्योत्सना स्वामी, विनायक स्वामी, राजेश रजोरिया, राकेश, श्रीमती अनीता, श्रीमती विमला गौड़ पार्षद सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।