भारत-नेपाल बॉर्डर पर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

पिथौरागढ़। ए.एच.टी.यू. पिथौरागढ़, कोतवाली झूलाघाट पुलिस एवं एस.एस.बी. की संयुक्त टीम द्वारा भारत-नेपाल बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में विगत दिवस को सीओ श्री गोविन्द बल्लभ जोशी, के पर्यवेक्षण में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (ए.एच.टी.यू.), कोतवाली झूलाघाट पुलिस एवं सशस्त्र सीमा बल (एस.एस.बी.) की संयुक्त टीम द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पुल झूलाघाट में मानव तस्करी की रोकथाम हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने अज्ञात शवों की शिनाख्त हेतु सीमा क्षेत्र के लोगों से पूछताछ की, कोई भी जानकारी होने पर पुलिस को सूचना देने हेतु बताया।