कोटद्वार। स्थानीय कोटद्वार निवासी एक व्यक्ति द्वारा कोतवाली कोटद्वार में दिए शिकायती पत्र में बताया गया कि उनकी नाबालिग पुत्री का नजीबाबाद निवासी नाजिम द्वारा कई दिनों से पीछा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 5 तारीख को जब परिवार के अन्य सदस्य घर पर नहीं थे तथा उनकी नाबालिग पुत्री घर पर अकेली थी। इसी दौरान अभियुक्त नाजिम उनके घर पहुंचा और उनकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत की तथा बलात्कार करने का प्रयास भी किया। घटना नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास एवं छेड़खानी से संबंधित होने के कारण मामले की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा अभियुक्त को शीध्र गिरफ्तार करने के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर अभियोग में संलिप्त जलालाबाद नजीबाबाद जिला बिजनौर उप्र निवासी हाल कोटद्वार निवासी नाजिम पुत्र गुलाम नवी को जशोधरपुर कलाल घाटी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।