शांतिकुंज में दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का समापन

भगवती प्रसाद गोयल

हरिद्वार 30 अगस्त। पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जन्मशताब्दी चिकित्सालय शांतिकुंज में आयोजित दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आज समापन हो गया। दो दिन चले इस शिविर में मेदांता हॉस्पिटल, गुरुग्राम एवं शांतिकुंज अस्पताल के चिकित्सा विशेषज्ञों की संयुक्त टीम ने शांतिकुंज एवं निकटवर्ती क्षेत्रों से आये ६१३ लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर के दौरान बीपी, शुगर, ईसीजी, पीएफटी, छाती की जाँच तथा एक्स-रे जैसी विविध जाँचें की गईं। आवश्यकतानुसार मरीजों के रक्त परीक्षण, ईसीजी व अन्य विशिष्ट परीक्षण भी कराए गये एवं उन्हें नि:शुल्क दवाइयाँ भी दी गयीं।