देहरादून। नगर आयुक्त द्वारा लाखीबाग स्थित विघुत शवदाह गृह का निरीक्षण किया गया। स्थल पर शमशान घाट के प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि मानव शवों को विघुत शवदाह गृह के माध्यम से निस्तारित किए जाने की प्रक्रिया में अपेक्षाकृत अधिक समय लग रहा था और ट्रायल के समय भी ये शिकायत पायी गई थी, जिस कारण वर्तमान में उक्त विघुत शवदाह गृह कार्य में नही हैं। उक्त के सम्बन्ध में नगर आयुक्त द्वारा अधिकारियों को जांच के आदेश दिये गये हैं। इसके साथ ही नगर आयुक्त द्वारा लखीबाग शमशान घाट में आवश्यक सुविधाओं हेतु कार्ययोजना बनायें जाने के भी निर्देश दिये गये। नगर आयुक्त ने कहा कि नागरिकों को बेहतर, शीघ्र और सुचारू सुविधा प्रदान करना, नगर निगम की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इस दिशा में आवश्यक कदम तत्काल उठाए जाएंगे।