कांग्रेस विधायकों ने कार्यमंत्रणा समिति के सदस्य पद से दिया इस्तीफा

भराड़ीसैंण। गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मानसून सत्र को दूसरे दिन अनिश्चितकाल के लिये स्थगित करने के उपरांत प्रेस से वार्ता करते हुए कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि “सदन की कार्यवाही में अगर किसी दिन व्यवधान पैदा होता है, तो भी सत्र की अवधि को कम नहीं किया जाता है। हम नियम- 310 के कार्य स्थगन के माध्यम से प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग कर रहे थे। सरकार के पास हमारे प्रश्नों का कोई जबाब नहीं था, इसलिये सदन को स्थगित करने का कृत्य किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार सदन चलाने में तानाशाहीपूर्ण रवैया अपना रही है। कार्यमंत्रणा समिति के निर्णयों को सरकार द्वारा एक तरफा लिये जाने के विरोधस्वरूप आज नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के साथ कार्यमंत्रणा समिति के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया।”