नालों की सफाई के सम्बंध में मेयर ने जारी किये आवश्यक दिशा निर्देश

देहरादून। नगर निगम क्षेत्र देहरादून में मानसून के दौरान संभावित जलभराव की स्थिति को देखते हुए चौबीस घंटे नज़र रखी जा रही है। देर रात्रि मेयर सौरभ थपलियाल ने सक्रिय मानसून के दृष्टिगत नाला गैंग कर्मियों, रात्रि आपदा प्रबंधन कर्मचारियों से नगर निगम परिसर में वार्ता करते हुए जलभराव, अतिवृष्टि सहित अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए सर्तक रहने व साथ ही नालों की सफाई के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।