भगवती प्रसाद गोयल/एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
हरिद्वार 26 अक्टूबर। हरिद्वार स्थित पतंजलि विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रति-कुलपति प्रोफेसर मयंक कुमार अग्रवाल ने की। इस बैठक में योग तथा मानविकी एवं प्राच्य विद्या संकाय की अधिष्ठात्री प्रो. साध्वी देवप्रिया ने आगामी 2 नवंबर 2025 को आयोजित होने वाले इस भव्य समारोह के लिए गठित विभिन्न समितियों के सदस्यों के साथ बैठक में तैयारियों की प्रगति का विस्तार से आकलन किया। बैठक के दौरान प्रति-कुलपति प्रो. अग्रवाल और प्रो. साध्वी देवप्रिया ने सभी समितियों से उनके कार्यों की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त की तथा उन्हें अपने दायित्वों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय का गरिमामय आयोजन है, जिसे उत्कृष्टता के साथ सम्पन्न किया जाना चाहिए। समीक्षा बैठक के उपरांत प्रति-कुलपति प्रो. मयंक कुमार अग्रवाल और प्रो. साध्वी देवप्रिया ने समितियों के सदस्यों के साथ दीक्षांत समारोह स्थल एवं विश्वविद्यालय परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी तैयारियों का बारीकी से मूल्यांकन किया और अब तक की प्रगति को संतोषजनक बताया। उन्होंने विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समर्पित भावना की सराहना की। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. निर्विकार, डीन अकादमिक डॉ. ऋत्विक बिसारिया, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अरविंद कुमार सिंह, आईक्यूएसी सेल कोऑर्डिनेटर प्रो. केएनएस यादव सहित विश्वविद्यालय के समस्त संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने दीक्षांत समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन का संकल्प दोहराया।