एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून 26 अक्टूबर। प्रदेश कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के द्वारा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित संविधान बचाओ भाजपा भगाओ कार्यक्रम में आज सैकड़ों लोगों ने भाजपा अनुसूचित जाति विभाग के नेता सोनू गहलोत के नेतृत्व में भाजपा छोड़ कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया। नवागंतुकों का कांग्रेस में स्वागत करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा समाज के दबे कुचले शोषित समाज के हितों के लिए योजनाएं बनाईं व उनके उत्थान के लिए भरसक प्रयास किए और आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर राज्य के इस समाज के कल्याण व उत्थान के लिए कार्य करेगी। श्री माहरा ने कहा कि आज वे सारे काम जिनको ज्यादा तर अनुसूचित जाति के लोग करते हैं भाजपा सरकारों ने चाहे वो केंद्र की हो या राज्य की ऐसे काम ठेका प्रथा में दे दिए और आज ऐसे काम जो स्थाई प्रकृति के हैं जैसे सफाई वो ठेका प्रथा के आधीन कर दिए जिससे सरकार की कोई जिम्मेदारी ना हो और ठेकेदार इन वर्गों का उत्पीड़न करते हैं ।
प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के नव नियुक्त प्रभारी पंजाब के विधायक सुखविंदर कोटली ने कहा कि जिस प्रकार का जोश देहरादून में अनुसूचित जाति के युवाओं में कांग्रेस के प्रति है उससे उनका हौसला चार गुणा बढ़ा है और आज उन्होंने फैसला किया है कि वे प्रदेश में हर महीने किसी ना किसी जिले का दौरा कर पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे। श्री कोटली ने कहा कि आज पूरे देश में जहां जहां भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार है वहां अनुसूचित जाति एवं गरीब वर्ग के लोगों के साथ बहुत बुरा व्यहवार हो रहा है और कत्ल रेप की घटनाओं के रिकॉर्ड मामले प्रकाश में आ रहे हैं। पंजाब विधायक ने कहा कि उत्तरप्रदेश, हरियाणा व उत्तराखंड में बहुत बड़े बड़े अपराध अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के साथ घटित हुए हैं। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि उत्तरप्रदेश में ओम प्रकाश वाल्मीकि का कत्ल, हरियाणा में एडीजी की आत्महत्या जैसे अनेक मामले हैं जिनसे भाजपा का अनुसूचित जाति के प्रति नफरत व उपेक्षा का भाव साफ साफ प्रदर्शित होता है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश की भाजपा सरकार को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ावर्ग और महिला विरोधी सरकार करार देते हुए कहा कि राज्य में दलित उत्पीड़न हत्या व बलात्कार के कितने मामले प्रकाश में आए वह अपने आप में एक कीर्तिमान है। श्री धस्माना ने कहा कि उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक में अनुसूचित जाति के युवा को आग से कई जगह इसलिए दागा जाता है क्योंकि वो एक मंदिर में प्रवेश करता है। श्री धस्माना ने कहा कि उत्तरकाशी जिले में हो अनुसूचित जाति की बेटी के साथ बलात्कार व हत्या का मामला जगजाहिर है। हरिद्वार के संत्र्शा गांव में अनुसूचित जाति की नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार व हत्या की घटना का आरोपी भाजपा नेता अब फरार है एक साल बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई। श्री धस्माना ने कहा कि अनुसूचित जाति व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की बस्तियों को तोड़ने की साजिश भाजपा सरकार कर रही है जिसे कांग्रेस पार्टी कभी भी सफल नहीं होने देगी और अब पार्टी सड़कों पर उतर कर एलिवेटेड रोड का डट कर विरोध करेगी और किसी भी सूरत में एलिवेटेड रोड को बनने नहीं देगी क्योंकि यह गरीब विरोधी है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष मदन लाल ने भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने वाले सभी लोगों का प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा, विभाग प्रदेश प्रभारी विधायक सुखविंदर कोटली व श्री धस्माना से नए कार्यकर्ताओं का परिचय करवाया व नेताओं ने नए सदस्यों का माला व पार्टी का पटका पहना कर स्वागत किया।
श्री मदन लाल ने कहा कि आने वाले हीनों में अनुसूचित जाति विभाग हरिद्वार , उधम सिंह नगर, हल्द्वानी अल्मोड़ा में संविधान बचाओ भाजपा भगाओ कार्यक्रम आयोजित कर हजारों लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे। महानगर कांग्रेस एससी विभाग अध्यक्ष करण घाघट ने कहा कि महानगर में एससी विभाग सभी सौ वार्डों में वार्ड कमेटियां गठित कर रहा है और नवंबर के अंत में महानगर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रदेश अध्यक्ष समेत सभी वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन धर्मपाल घाघट ने किया। इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी,मानसिंह एडवोकेट, गगन छाछर, नोहर सिंह, श्रीमती पूनम सिंह, श्रीमती गीता बहुते, श्रीमती पिंकी, श्री संजय बिरला, भोला सिंह, हिमांशु घाघट, आकाश पंवार, सिकंदर,हिमांशु कुमार व डेढ़ सौ कार्यकर्ता जो भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए उपस्थित रहे।